फटे पुराने वस्त्र
अक्सर हम ऐसा करते है की हमारे जो कपडे पुराने हो जाते है या फट जाते है उन कपड़ों को हम एक पोटली में बाँध कर रख लेते है, ये पोटली हमारे घर में नकारात्मकता के अलावा कुछ नहीं लाती ये नकारत्मक ऊर्जा जीवन में परेशानियों का कारण होती है, फंटे पुराने कपड़ो को ज्यादा समय तक घर में नहीं रखना चाहिए हो सके तो इन वस्त्रों को किसी को दान कर देना चाहिए |
खंडित मूर्ति
घर के मंदिर में कभी भी भगवान की फटी पुरानी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए और इसके साथ ही घर में कोई देवी देवता की खंडित मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए, हिन्दू धर्म में खंडित मूर्ति का पूजन करना अशुभ माना गया है, खंडित मूर्ति के पूजन करने से आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए अगर आपके घर में ऐसी कोई मूर्ति या कोई फटी पुरानी तस्वीर हो तो उसे तुरंत हटा दे उसे किसी नदी में विसर्जित कर दे |
छत हो साफ़ सुथरी
ज्यादातर लोग अपने घर का फालतू सामान और कबाड़ अपने घर की छत पर रख देते है ऐसा करने से घर में पैसे की कमी हमेशा बनी रहती है इसलिए घर की छत को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए, उस पर कोई फालतू सामान नहीं रखना चाहिए अगर घर में ज्यादा ही फालतू सामान है तो उसे या तो बेच देना चाहिए या किसी जरूरतमंद को दे देना चाहिए |
टूटे कीमती पत्थर
हमरो घरो में ऐसे कई कीमती पत्थर या नग होते है जिनके टूट जाने या किसी कारणवश हम उनका इस्तेमाल करना बंद कर देते है, य हमारे घर में सिर्फ नकारात्मकता का ही संचार करते है इसीलिए ऐसी कोई अंगूठी या नग जिसका इस्तेमाल करना हमने बंद कर दिया है उसे जल्दी से जल्दी घर में से हटा देना चाहिए हो सके तो उसे किसी नदी या तालाब में बहा देना चाहिए |
मंदिर में न हो एक से अधिक मूर्तियां
हमारे घर में जो मंदिर होता है उसमे हम कई देवी देवताओ की मूर्ति और तस्वीरें रखते है, वास्तु के अनुसार ऐसा करना सही नहीं है, वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में किसी भी देवता की 1 से अधिक तस्वीर या मूर्ति नहीं होनी चाहिए और इसके साथ ही मंदिर में 5 से ज्यादा देवी देवताओं की मूर्ति भी नहीं होनी चाहिए, घर में शिव जी, गणेश जी, विष्णु जी, सूर्य देव और माँ दुर्गा की मूर्ति रखना सबसे शुभकारी व फलदायी है |
टुटा फूटा सामान
घर में कभी भी टुटा फूटा सामान नहीं रखना चाहिए जैसे यदि कोई सोफे, टेबल या कुर्सी टूट जाती है तो उसे जल्दी ही घर से निकाल देना चाहिए घर में पड़ा टुटा फूटा सामान असफलता को दर्शाता है और साथ ही कामयाबी में अड़चन पैदा करता है, इसीलिए जल्दी से जल्दी घर में पड़ा टुटा सामान हटा देना चाहिए |